चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का उद्घाटन

सोमवार को दिन के 3:00 बजे के.पी. कॉलेज मुरलीगंज के खेल मैदान में अंतर महाविद्यालय आयोजित वॉलीबॉल (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता का उद्घाटन बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ आर.के.पी. रमन, कुलसचिव प्रो. डॉ मिहिर कुमार ठाकुर, उप सचिव क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद डॉ शंकर कुमार मिश्र, उप कुलसचिव अकादमिक डॉ सुधांशु शेखर, कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य जवाहर पासवान द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान द्वारा विश्वविद्यालय से आमंत्रित अतिथियों को अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.

कुलपति ने कहा कि कोरोना संक्रमण ने जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित किया और इसका खेल पर भी प्रतिकूल असर पड़ा था लेकिन अब खेल सहित सभी गतिविधियां शुरू हो गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारी टीम विभिन्न विधाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. कुलपति ने कहा कि बीएनएमयू प्रशासन ने कक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को भी गंभीरता से लिया है. इसके कारण हमने राज्यस्तरीय एकलव्य एवं तरंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में बढ़चढ़ कर भाग लें और बेहतर प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय एवं राज्य का नाम रौशन करें. आज खेलों में कैरियर की संभावनाएं भी बढ़ी हैं. अब खेलोगे-कूदोगे बनोगे खराब वाली बात नहीं है. 

कुलपति ने कहा कि अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में सभी महाविद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम को प्रोत्साहित भी किया जाएगा. साथ ही जो विद्यार्थी किसी भी विधा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से प्रोत्साहन एवं सम्मान दिया जाएगा. वहीं उन्होंने खेल मंच से घोषणा की कि अब के.पी. महाविद्यालय में बीबीए और बीसीए की पढ़ाई शुरू की जाएगी. सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अगले हफ्ते इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि मैं कोशिश में लगा हूं कि स्नातकोत्तर के कई विषयों की पढ़ाई यहां  प्रारंभ हो और मैं इसके लिए प्रयासरत भी हूं. जल्द से जल्द इस दिशा में भी मैं खास पहल करूंगा. 

कुलपति ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन एवं एकाग्रता आती है. इससे हमारे जीवन में समन्वय एवं सामंजस्य का प्रसार होता है. हम पूर्ण नागरिक बनते हैं. उन्होंने कहा कि हम खेल को खेल भावना से खेलें. जीत-हार दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं. खेल में भाग लेना जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण है. 

मुख्य अतिथि कुलसचिव प्रो. (डॉ.) मिहिर कुमार ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन सभी महाविद्यालयों के विकास को तत्पर है. महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों की ओर से जो भी सकारात्मक प्रस्ताव आएगा, उसका अनुमोदन किया जाएगा. 

सम्मानित अतिथि अभिषद् सदस्य कै. गौतम कुमार ने कहा कि कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय आगे बढ़ रहा है. उप कुलसचिव (अकादमिक) डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के समग्र उन्नयन हेतु प्रतिबद्ध है. सभी पक्षों से सहयोग की अपेक्षा है. क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के उपसचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय का खेल कैलेंडर जारी कर दिया गया है. आज पहली प्रतियोगिता है. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान ने की. उन्होंने कहा कि वे विश्वविद्यालय प्रशासन की अपेक्षाओं को पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगे. अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ. मो. अली अहमद मंसूरी और धन्यवाद ज्ञापन मैथिली विभाग के महेंद्र मंडल ने किया. 

इस अवसर पर डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. विजय पटेल, डॉ. सज्जाद अख्तर, डॉ. रवींद्र कुमार, डॉ. चंद्रशेखर आजाद, डॉ. त्रिदेव निराला, डॉ. प्रीति कुमारी, डॉ. दीपा कुमारी, डॉ. बरदराज, डॉ. रितु रत्नम, डॉ. सिकंदर कुमार, डॉ. राजीव जोशी, डॉ. अमित रंजन, डॉ. अरुण  कुमार, डॉ. राघवेंद्र, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. अशोक कुमार, नीरज कुमार निराला आदि उपस्थित थे.

(रिपोर्ट: संजय कुमार)
चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का उद्घाटन चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 25, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.