विभिन्न बैंक संगठनों के द्वारा दो दिवसीय प्रायोजित हड़ताल के तहत आज दिनांक 28 मार्च 2022 को मधेपुरा में AIBEA के द्वारा सरकार की श्रम विरोधी और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन और हड़ताल किया गया. उनकी मुख्य मांगों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण नहीं करने के साथ उन्होंने आईडीबीआई बैंक को निजी कंपनी को बेचने, बैंक में 5 दिवसीय का सप्ताह लागू करने, पेंशन का अपडेशन करने, नई पेंशन योजना रद्द कर पुरानी योजना बहाल करने, एलआईसी और बैंकों के बीच महंगाई भत्ते में विसंगति दूर करने से संबंधित थी
मौके पर AIBEA के असिस्टेंट रीजनल सेक्रेटरी चन्दन कुमार, अमरदीप कुमार, राजेश कुमार, राजेन्द्र शर्मा (CBI), रोहित रोशन, आमोद कुमार, राधाकांत झा, अनुज कुमार (BOI), चंचल कुमार, अखिलेश कुमार, आलोक कुमार, सोनू, आशीष आनंद, विनय कुमार, राजीव कुमार, दीना, प्रकाश आदि विरोध प्रदर्शन में शामिल थे.
बैंक संगठनों ने किया सरकार के श्रम और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हड़ताल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 28, 2022
Rating:
No comments: