एसपी राजेश कुमार ने कहा कि हथियार लहराते ईनामी बदमाश प्रमोद यादव बताया जा रहा है. प्रमोद यादव मधेपुरा, पूर्णिया सहित अन्य जिले का मोस्ट वांटेड वांछित अपराधी है लेकिन वीडियो कहां का है इसका पता नहीं चल सका है. मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस पदाधिकारी को छानबीन करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
एसपी ने आम लोगों से अनुरोध किया कि ऐसे बदमाश या असामाजिक तत्व जो हथियार लहरा कर समाज में दहशत पैदा करने की कोशिश करते हैं. ऐसे असामाजिक तत्वों को वीडियो शूट करते और वाइरल करते हुए देखें तो पुलिस को भी सूचना दें कि वे कहाँ हैं, ताकि कार्रवाई की जा सके. ऐसी सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जायेगा.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 22, 2022
Rating:


No comments: