उन्होंने कहा कि एचयूआरएल देश में 3 जगह अपना प्लांट लगा रहा है. जिसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बिहार के बरौनी और झारखंड के सिंदरी में प्लांट चालू हो रही है और अगर 3 प्लांट चालू होने से यूरिया की कमी नहीं रहेगी और उपलब्धता सहज हो जायेगी. एरिया मैनेजर मनीष कुमार ने किसानों को हर्ल की तकनीकी सेवाओं हेलो एचयूआरएल और अपना यूरिया एप्प के बारे में जानकारी दी और साथ में ये भी बताया कि अपना यूरिया 266 रुपया 50 पैसा पर ही उपलब्ध कराया जाएगा. विपल्न अधिकारी रवि प्रकाश ने किसानों को उर्वरक की समस्या से निजात दिलाने के लिए एचयूआरएल हर्ल द्वारा उत्पादित अपना यूरिया बाजार में जल्द उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि हर्ल का यूरिया संयंत्र बरौनी में बनाया जा रहा है.
कृषि वैज्ञानिक डा. आर.पी. शर्मा ने किसानों को संतुलित फसल पोषण तथा डा. शशि प्रकाश विश्वकर्मा ने मृदा परीक्षण के बारे में किसानों को विस्तार से बताया.
मौके पर दिलीप खंडेलवाल, दीपक भगत, मनोज गुप्ता, विजय रमानी, पशुपति चौधरी, विजेंद्र यादव, प्रनव यादव, रामचंद्र यादव, अमरेंद्र साह, पप्पू साह, गुलाब आलम, विनोद यादव, संजीव यादव आदि मौजूद थे.

No comments: