मौके पर डॉ एस एन यादव ने कहा कि लायंस क्लब सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाती है और इसी क्रम में आज इस शिविर का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ जांच करवाया. लायन अर्पणा कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में लोग स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे में हमारे वार्ड में इस तरह का कैंप लगा मानव सेवा करने के लिए हम लायंस क्लब के चिकित्सकों की टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं. शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया और दवाइयां वितरित की गई. अर्पणा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन आगे भी होता रहेगा.
मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक अरुण कुमार मंडल, लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ दिलीप सिंह, सचिव इंद्रनिल घोष, कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, डॉ नायडू, डॉ हिमांशु, डॉ प्रणव प्रताप, डॉ प्रवीण, डॉ अर्पिता, डॉ विवेक, डॉ संजय, डॉ सुबोध, अशोक साह, शंभु साह, दिलीप खंडेलवाल, प्रमोद अग्रवाल, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, रवि शर्मा, त्रीदीप गांगुली, श्रीमंत गांगुली, नीरज कुमार, आशीष साह सहित अन्य लाइंस मौजूद रहे.
No comments: