सरकार किसानों को हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध: बलिया कृषि मेला में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री


मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अंतर्गत बलिया गांव स्थित मध्य विद्यालय बलिया के मैदान में सन् 1978 से हर वर्ष बसंत पंचमी के मौके पर आयोजित होने वाली दो दिवसीय कृषि-यांत्रिकरण सह उपादान मेला का वक्त के साथ साथ नाम भी बदलता गया. राजकीय मेला की बाट जोह रहा मधेपुरा जिले का बहुचर्चित बलिया कृषि मेला का शुभारम्भ इस बार कोविड की वजह से देर से हुई.

जिला कृषि सह परियोजना आत्मा मधेपुरा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि प्रदर्शनी सह किसान मेला  बलिया का शुभारंभ रविवार को बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री राम सूरत कुमार ने कृषि स्टॉल का फीता काट कर और मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

कृषि प्रर्दशनी सह किसान मेला बलिया के अध्यक्ष राजा राम मेहता ने शाल देकर भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम सूरत कुमार का मंच पर सम्मान किया. वहीं मंच संचालन करते हुए पूर्व प्रमुख पुरैनी सह स्थानीय जय प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन के दौरान भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री बिहार सरकार राम सूरत राय को बलिया कृषि मेला के इतिहास से अवगत कराते हुए कहा कि इस मेला को इसी मंच से तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा राजकीय मेला घोषित करने को कहा गया था बावजूद अबतक राजकिय मेला नही हो पाया । 

वही कृषि मेला को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के राजस्व सह भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार ने कहा कि स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव द्वारा भी मेला को राजकीय मेला बनाने को लेकर लगातर प्रयास किया जा रहा है. मंत्री राम सूरत कुमार ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में फाइल मंगवाकर देखेंगे और मेरे प्राधिकार क्षेत्र में मेला आता है जेसे ही बैठक होगी मेरा प्रयास रहेगा की मेला को राजकीय मेला बनाया जाए। वहीं मंत्री राम सूरत कुमार ने समयानुसार किसानों को भी उन्नत तरीके से खेती करने की जरूरत है। 

 वहीं कृषि मेला को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित इस कृषि मेला का उद्देश्य है कि कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं को किसानों तक पंहुचाया जा सके। वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण तथा विभिन्न फसलों में लगने वाले रोग, बीमारी की समस्याओं का समाधान करना, कृषकों द्वारा उत्पादित उत्पादों का प्रर्दशनी लगाकर उन्हें पुरुस्कृत किया जाना, गरमा मौसम हेतु मूंग, उरद, मक्का फसल हेतु बीज उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाना, जिले के प्रगतिशील किसानों द्वारा अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने हेतु उन्हे स्टॉल उपलब्ध कराना।

     मौके पर सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण मुरारी कुमार, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ किशुन दयाल राय,कृषि वैज्ञानिक डाक्टर मिथिलेश राय,डाक्टर आरपी शर्मा,जिला गव्य विकास पदाधिकारी राकेश कुमार निराला,फेसिलेटर देसी सुरेंद्र कुमार सिन्हा, प्रबंध निदेशक कोसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि सुपौल ओमप्रकाश राय,बीएओ ओमप्रकाश यादव, भाजपा जिला अध्य्क्ष स्वदेश यादव, बिपिन कामती,किसान भुषण अभिमन्यु शर्मा,जिप सदस्य सरिता देवी , प्रमुख प्रतिनिधि हिमांशू कुमार,मुखिया कुंदन सिंह,बिनोद कांबली निषाद, पूर्व सरपंच राधेश्याम दास,प्रखंड आत्मा अध्यक्ष चंदन यादव,उपमुखिया रामप्रकाश उर्फ पमपम सिंह,पूर्व मुखिया चंदेश्वरी राम, संजय सहनी, आनंद जैन,जवाहर यादव,जनार्दन राय,अरूण मेहता, डाक्टर मिथिलेश कुमार सिंह,आनंद कुमार अमर,पंकज यादव,रामजी यादव,राजनंदन कुमार,संतोष कुमार, पिंकेश कुमार,रामचन्द्र पंडित,लक्ष्मीकांत चौधरी, रौशन कुशवाहा, मनीष कुशवाहा , प्रदीप मेहता, पंकज सिंह सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

सरकार किसानों को हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध: बलिया कृषि मेला में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री सरकार किसानों को हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध: बलिया कृषि मेला में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 20, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.