मधेपुरा में उत्पाद टीम ने आज कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें 108 लीटर देशी शराब के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया. दरसअल मद्यनिषेध, मधेपुरा द्वारा घैलाढ़ थाना क्षेत्र के भगवानी, वार्ड नं 05 में तिलावे नदी किनारे विभिन्न अड्डों पर छापेमारी कर 108 लीटर चुलाई शराब व 2430 किलो किण्वित जावा पास घटना स्थल पर विनिष्ट कर मकुना निवासी साधु यादव, वीरू यादव, भगवानी निवासी अजय यादव व चित्ती निवासी पिंटू कुमार के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया.
बता दें कि घटना स्थल से चुलाई शराब से लदा एक मोटरसाइकिल BR-43N-9830 बरामद कर वाहन मालिक झवर तांती के विरुद्ध भी फरार अभियोग दर्ज किया गया है. वहीं उत्पाद जिला अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में लगातार शराबबंदी के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. इस धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्सा नहीं जाएगा.
उत्पाद टीम की कार्रवाई, 108 लीटर देशी शराब जब्त, एक मोटरसाइकिल भी बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 13, 2022
Rating:
No comments: