मधेपुरा में पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। वहीं हथियार और भारी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किया है। सोमवार को जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में अवैध मिनी गन फैक्ट्री में हथियार बनाकर बेचने संबंधित सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के सोनवर्षा वार्ड एक स्थित बासा पर सूचना के आधार पर छापामारी कर अवैध हथियार सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सूचना की रेकी कर छापामारी की गई। छापेमारी में अवैध हथियार बनाते हुए रामचंद्र ठाकुर, कौशल कुमार, मिथिलेश ठाकुर की गिरफ्तारी की गई है। एसपी ने बताया कि फैक्ट्री से दो अवैध हथियार एक देसी बड़ा मास्केट, एक कट्टा सहित गोलियां और भारी संख्या में हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि फैक्ट्री से हथियार कहां कहां बिक्री की जाती थी और किस किस लोगों को हथियार बेची गई है। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। 
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
मधेपुरा में पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन मधेपुरा में पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 18, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.