तीसरी लहर: मधेपुरा के जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 छात्र-छात्रा कोरोना पॉजिटिव

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है. जाहिर है लोगों के लिए अब बेहद सावधानी बरतने का वक्त पूरी तरह से आ चुका है.

अब तक 210 छात्र छात्राओं की कोरोना एंटीजेन किट से जांच किया गया, जिसमें  9 छात्र और छात्राएं कोरोना पोजेटिव पाए गए. सभी का सेंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहीं नवोदय विद्यालय में देर शाम तक जांच चलती रही.

मिली जानकारी के अनुसार सीएचसी सिंहेश्वर की मेडिकल टीम जवाहर नवोदय विद्यालय के 15 से 17 वर्ष के छात्र छात्राओं को कोवैक्सीन का टीका देने के लिए पहुंची. जिसमें सभी का कोरोना टेस्ट के बाद वैक्सीन दिया गया. उसी दौरान विद्यालय में 9 छात्र कोरोना के एंटीजेन टेस्ट में पोजेटिव मिला. जिसमें 6 छात्र और 3 छात्रा शामिल हैं. वहीं नवोदय विद्यालय में 200 छात्र छात्राओं को कोवैक्सीन का वैक्सीन दिया गया. इस बावत सीएचसी प्रभारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया कि सभी एंटीजेन पोजेटिव छात्रों का सेम्पल आरटीपीसीआर रिपोर्ट के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. तत्काल सभी 9 छात्रों को दवा की पूरी किट उपलब्ध करा दी गई है. उसे होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है. 

टीम में फार्मासिस्ट आतिफ रियाजी, टेक्नीशियन संतोष कुमार, रमेश नंदा, एएनएम उमा कुमारी, बबीता कुमारी, परमेश्वर तिवारी मौजूद थे.


तीसरी लहर: मधेपुरा के जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 छात्र-छात्रा कोरोना पॉजिटिव तीसरी लहर: मधेपुरा के जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 छात्र-छात्रा कोरोना पॉजिटिव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 07, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.