स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्करों को दिया गया बूस्टर डोज

मुरलीगंज कला भवन में स्वास्थ्य कर्मियों एएनएम तथा थाना के सभी कर्मचारियों को बूस्टर डोज दिया गया.

सोमवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज के द्वारा बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है, जिसमें प्रखंड कार्यालय परिसर में दो टीमें काम कर रही थी. टीम "ए" में बीडीओ, सीओ, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी टीम "बी" में आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व हेल्थ कर्मियों को कोरोना के टीका का बूस्टर डोज दिया गया. अन्य कर्मी के अलावे 60 साल से उपर गंभीर बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग को भी शामिल किया गया है.

वहीं मुरलीगंज कला भवन में हेल्थ कर्मियों व थाना के सभी कर्मचारियों का प्रिकॉशन टीकाकरण करवाया जा रहा है. टीकाकरण के दायरे में फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, पुलिस कर्मियों का टीकाकरण किया गया.

कौन सी वैक्सीन लगेगी?

स्वास्थ्य प्रबंधक मो. शहाबुद्दीन ने कहा कि जो भी लोग बूस्टर डोज लगवाने जा रहे हैं, उन्हें वही वैक्सीन दी जाएगी जिसकी पहली दो खुराक उन्हें मिल चुकी है. मतलब अगर आपको कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगी है तो बूस्टर भी कोविशील्ड की ही लगने वाली है.

रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा क्या?

बीसीएम सुजीत कुमार शास्त्री ने बताया कि कि बूस्टर डोज या फिर प्रीकॉशन डोज लगवाने वाले लोगों को दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उनके पास दो ऑप्शन हैं. पहला तो ये कि वे कोविन एप्प पर अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. एप्प पर अब थर्ड डोज को लेकर एक अलग फीचर भी जोड़ दिया गया है, ऐसे में आसानी से अप्वाइंटमेंट लिया जा सकता है. दूसरा ऑप्शन ये है कि आप सीधे वैक्सीनेशन सेंटर जाकर भी टीका लगवा सकते हैं. वहां भी दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ने वाली है.




स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्करों को दिया गया बूस्टर डोज स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्करों को दिया गया बूस्टर डोज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 11, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.