मालूम हो कि चौसा प्रखंड में 10वीं चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगामी 8 दिसंबर को होना है, जिसको लेकर आज चुनाव प्रचार प्रसार का अंतिम दिन था. संध्या 5:00 बजते ही शोरगुल की आवाज शांत होते ही लोगों के कानों को सुकून मिला और चौक चौराहे पर मतदाताओं ने आपस में खुसुर फुसुर करना शुरू कर दिया.
चौसा प्रखंड में कुल 13 पंचायत में 6 पदों के लिए चुनाव होना है. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी भी लगभग पूरी की जा चुकी है. इस चुनाव में सभी पद के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने-अपने तरीके से प्रचार प्रसार किया है. अब मतदाता की बारी है कि अपने लिए किस प्रकार के प्रतिनिधि चुनते हैं.

No comments: