भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ : कामेश्वर चौपाल


भाजपा मधेपुरा जिले का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज 10, 11 एवं 12 दिसम्बर 2021 तक बीजेपी कार्यालय में होना है. जिसका शुभारंभ हो गया है. इस कार्यशाला का उदघाटन श्रीराम जन्मभूमि निर्माण न्यास क्षेत्र के सदस्य सह पूर्व विधान कामेश्वर चौपाल एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार राजू ने किया.

प्रथम सत्र बदलती हुई परिस्थिति में भाजपा का दायित्व भाजपा के वैशिष्ट्य की समझ विषय पर अपना विषय रखते हुए पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है और सभी को संगठन धर्म का पालन करना चाहिए. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के संकल्प एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास एवं सबके विश्वास के मूल मंत्र पर ही आज भारत विश्व पटल पर अपने परचम को लहरा रही है.

द्वतीय सत्र मीडिया के व्यवहार विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार राजू ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और भाजपा के कार्यकर्ताओं को मीडिया से सबन्ध बना कर रखना चाहिए. प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी कार्यकर्ताओं को मीडिया के बीच रखकर समाज के बीच पहुंचाना चाहिए.

तृतीय सत्र भारत की मुख्य विचारधारा हमारी विचारधारा पर अपना व्याख्यान देते हुए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह ने कहा कि आज के दौर में विचारधारा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उहापोह की स्थिति बनी रहती है. भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचारधारा पर काम करती है और इस विचार को मानने वाले सभी मत पंथ के लोग भाजपा के विचारधारा को समझ सकते हैं.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, पूर्व मंत्री डॉ रविन्द्र चरण यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अमोल राय, पूर्व प्रत्याशी डॉ विजय कुमार बिमल, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल यादव, अरविंद अकेला, महामंत्री वीरेंद्र चौधरी, जटाशंकर कुमार, नगर अध्यक्ष अंकेश गोप, ओमप्रकाश, रीता राय, दीपक कुमार, गुलजार कुमार, राहुल कुमार यादव, संजय सिंह, चंदन प्रताप, अमित कुमार, डॉ हर्ष, संतोष कुमार, दिलीप कुमार सिंह, बालकिशोर, सुरेश यादव, प्रो. त्रिभुवन मंडल, मनिंदर दास, हरित कृष्ण, सुनील सिंह, राहुल सहित सैकड़ो जिले भर के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

कल आयेंगे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं प्रदेश अध्यक्ष सहित बिहार सरकार अन्य मंत्री

प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, राजस्व भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, खनन मंत्री जनक राम, पर्यटन व विधि मंत्री प्रमोद कुमार सहित अन्य मंत्रियों का विभिन्न सत्रों में व्याख्यान होगा. उक्त आशय की जानकारी भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल यादव ने दी.

(नि. सं.)

भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ : कामेश्वर चौपाल भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ : कामेश्वर चौपाल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.