आलमनगर प्रखंड के 11 पंचायतों में होने वाले चुनाव की तैयारी पूरी

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के 11 पंचायतों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित एन.के.एम. उच्च विद्यालय प्रांगण से ईवीएम मशीन एवं बैलेट पेपर लेकर मतदान कर्मियों को रवाना किया गया है. 

पंचायत में होने वाले चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मिनहाज अहमद ने बताया कि प्रखंड में 121 बूथ बनाया गया है. इन सभी बूथों के लिए मतदान कर्मियों को मतदान के दौरान उपयोग किए जाने वाले सभी सामग्री देकर पेट्रोलिंग पार्टी के साथ रवाना कर दिया गया है. इसके अलावे आगामी 12 दिसंबर को होने वाले मतदान को 15 सेक्टर में बांटा गया है, सभी सेक्टर में दंडाधिकारी तैनात किया गया है. वहीं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पीसीसी, जोनल एवं क्लस्टर को चुनाव कार्य में लगाया गया. जबकि इन कर्मियों को सामान देकर डिस्पैच करने तथा लोगों को योगदान देने के लिए दस काउंटर बनाया गया है. 

वहीं उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 11वीं चरण में होने वाले मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता व्यवस्था किया गया है. वहीं मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसको लेकर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो पल-पल की खबर मतदान कर्मियों से लेते रहेगी.

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)


आलमनगर प्रखंड के 11 पंचायतों में होने वाले चुनाव की तैयारी पूरी आलमनगर प्रखंड के 11 पंचायतों में होने वाले चुनाव की तैयारी पूरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.