मधेपुरा में 185 प्रतिबंधित नशा युक्त कफ सिरप के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार, एक अन्य पर फरार, अभियोग दर्ज. दरअसल मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के कॉलेज चौक स्थित केवट टोला, वार्ड संख्या-10 में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी की, जहां कोडीन युक्त कफ सिरप 100 एमएल का 185 पीस बरामद किया गया और इस कारोबार में शामिल, एमडी अरमान, व एमडी सरफराज तथा एमडी साजिद को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक अन्य कारोबारी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है.
वहीं कटैया मोड़ साहूगढ़ गांव में भी छापेमारी के दौरान 01 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया और तस्कर दिलखुश कुमार के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.
185 प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार
Reviewed by Rakesh Singh
on
December 14, 2021
Rating:
No comments: