मंगलवार को सभी सफल छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को एवं संस्थान के शिक्षकों को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की है. संस्थान के संस्थापक नंदन कुमार ने बताया कि विपिन कुमार 1639, अवधेश कुमार 2329, राकेश कुमार 6173, ऋषि रंजन 7239, चंदन राय 7993, शिल्पी कुमारी 18637, सुधांशु कुमार 19713, विवेक कुमार 23597, सृष्टि संध्या 24162 के अलावे लगभग 15 स्टूडेंट का स्कोर 570 से ऊपर रहा.
उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन व छात्रों का परिश्रम का परिणाम है कि लगातार संस्थान को अपनी शैक्षणिक वातावरण पर इठलाने का मौका देता है. मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ चन्दन कुमार ने कहा कि सफलता के लिए बड़े शहर व बड़े संस्थान कोई मायने नहीं रखती है.
No comments: