प्रगति क्लासेज के दर्जनों बच्चों ने पायी नीट में सफलता

सहरसा के प्रगति क्लासेज का जलवा लगातार जारी है. नीट रिजल्ट में संस्थान के दर्जनों छात्रों ने सफल होकर संस्थान और अपने जिले का नाम रौशन किया है. लगातार संस्थान के छात्र नीट, मेडिकल व इंजीनियरिंग में सफल होकर संस्थान का नाम रौशन कर चुके हैं. परिणाम आने के बाद संस्थान में हर्ष का माहौल है. 


मंगलवार को सभी सफल छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को एवं संस्थान के शिक्षकों को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की है. संस्थान के संस्थापक नंदन कुमार ने बताया कि विपिन कुमार 1639, अवधेश कुमार 2329, राकेश कुमार 6173, ऋषि रंजन 7239, चंदन राय 7993, शिल्पी कुमारी 18637, सुधांशु कुमार 19713,  विवेक कुमार 23597, सृष्टि संध्या 24162 के अलावे लगभग 15 स्टूडेंट का स्कोर 570 से ऊपर रहा. 


उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन व छात्रों का परिश्रम का परिणाम है कि लगातार संस्थान को अपनी शैक्षणिक वातावरण पर इठलाने का मौका देता है. मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ चन्दन कुमार ने कहा कि सफलता के लिए बड़े शहर व बड़े संस्थान कोई मायने नहीं रखती है.

प्रगति क्लासेज के दर्जनों बच्चों ने पायी नीट में सफलता प्रगति क्लासेज के दर्जनों बच्चों ने पायी नीट में सफलता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 02, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.