सभी फोटो: दिलखुश |
सदर थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी में विगत नौ महीने से कार्यरत दरभंगा जिले के निवासी महिन्द्र यादव के पुत्र भरत यादव ने एक नवम्बर को मधेपुरा स्थित मुथूथ माइक्रोफाइनेंस से रिजाइन दे दिए थे. वहीं इसके बाद 14 नवम्बर यानी रविवार को कम्पनी के शाखा प्रबन्धक रंजेश कुमार ने फोन कर कहा कि आप आकर कंपनी में कार्य कीजिए और किसी भी प्रकार का समस्या होगी तो उसकी जिम्मेदारी मेरी है.
वहीं सोमवार को अपने ससुराल से नौ बजे मोटरसाइकिल से मधेपुरा जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने सहरसा-मधेपुरा रोड में गोली एवं गला रेत कर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद परिजन जब सबैला चौक से पूर्व 400 गज की दूरी पर पहुंचे तो देखा कि काफी भीड़ लगी हुई है. शव सड़क पर पड़ा हुआ था. वहीं सदर थाना पुलिस से निवेदन करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
(नि. सं.)
No comments: