मिली जानकारी के अनुसार भर्राही थाना पुलिस गश्ती कर रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से देशी महुआ शराब कुछ युवक बेच रहे हैं. वहीं जब पुलिस गाड़ी उक्त बताए स्थल पर गयी तो एक युवक भागने लगा. पुलिस ने वहीं धरपकड़ लिया तो युवक की पहचान सदर प्रखंड के भर्राही वार्ड नंबर 11 निवासी स्व० सुरेन्द्र यादव के पुत्र ललन कुमार के रूप में हुई.
वहीं पुलिस की कार्रवाई को देखकर भीड़ जमा हो गयी. इसी बीच भीड़ में दो युवक की पॉकेट और दुकान की तलाशी ली गयी तो दुकान से 25 पीस 200 ग्राम का देशी महुआ शराब बरामद किया गया. इसके बाद दोनों युवकों की पहचान की गयी जिसमें भर्राही के भीमवा वार्ड नं आठ निवासी विष्णुदेव यादव के पुत्र बंसी कुमार तथा भर्राही के भीमवा वार्ड नं आठ निवासी शम्भू रॉय के पुत्र लालो कुमार के रूप में हुई. वहीं तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
(नि. सं.)
No comments: