बीती रात को संध्या गश्ती के दौरान करीब रात 08 बजे मधेपुरा पुलिस द्वारा पिठाही चौक के पास कुछ संदिग्ध नवयुवकों की तलाशी के क्रम में आशीष कुमार के पेंट के पॉकेट में रखे 7.65 बोर के 06 जिन्दा कारतूस एवं बजाज CT-110 मोटरसायकिल तथा एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया.
इस संदर्भ में आशीष कुमार के विरुद्ध मधेपुरा थाना कांड संख्या- 840/2021 दिनांक- 27.10.2021 धारा 25 (1-B)ए. 26 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया है. वही गिरफ्तार अभियुक्त आशीष कुमार के निशानदेही पर शस्त्र सप्लायर मठाही निवासी रितेश कुमार के घर पर छापेमारी की गई तथा इसके घर से दो देशी पिस्तौल (मैग्जीन सहित) 7.65 बोर का एक जिन्दा कारतूस, दो खोखा एवं एक लेथ मशीन मोटर लगा, दो मोबाइल बरामद हुआ. रुपेश कुमार को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया.
उक्त मामले में मधेपुरा थाना कांड संख्या- 841/21 दिनांक- 28.10.2021 धारा- 25 (1-B)ए. 26 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया है.
(रिपोर्ट: राजीव रंजन)
No comments: