48 वीं बिहार राज्यस्तरीय जूनियर जोनल बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2021 का आयोजन मुरलीगंज में

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 1 स्थित बी.आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रागंण में आज दिन के 12 बजे 48वीं बिहार राज्यस्तरीय जूनियर जोनल बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया गया.


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर आगंतुक अतिथि किशोर कुमार जिला निजी विद्यालय संघ अध्यक्ष, चन्द्रिका यादव जिला सचिव निजी विद्यालय संघ, डॉ  रूपेश कुमार, राणा रणजीत सिंह, निक्कु नीरज, बाबा दिनेश मिश्र डाउन स्पोर्ट्स क्लब मुरलीगंज, नितेश निराला, दीपक कुमार, नाज परवीन, अमन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, पंकज सोनी, विमल कुमार भारती मुरलीगंज कबड्डी संघ अध्यक्ष, रंजीत कुमार सिंह, रोहन मिश्रा, विकास आनंद बी.आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक मानव सिंह, प्राचार्या डॉ मौसम कुमारी आदि ने दीप प्रज्वलित किया. पुनः मैदान में किशोर कुमार द्वारा नारियल फोड़कर कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया.
पहले जूनियर लड़कों की टीम मधेपुरा और सहरसा के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें मधेपुरा 26 अंक प्राप्त किया तथा सहरसा ने 22 अंक प्राप्त किया. वहीं दूसरा मैच लड़कों का सुपौल और पूर्णिया के बीच खेला गया जिसमें सुपौल 44 अंक तथा पूर्णिया ने 17 अंक प्राप्त किया.


फाइनल मैच मधेपुरा और सुपौल के बीच खेला गया जिसमें मधेपुरा ने 53 अंक प्राप्त किया. वहीं सुपौल ने महज 24 अंक प्राप्त किया. इस प्रकार लड़कों की टीम मधेपुरा ने विजय हासिल किया.


वहीं लड़कियों में कबड्डी प्रतियोगिता पहले मधेपुरा और सुपौल के बीच खेला गया जिसमें मधेपुरा ने 44 अंक प्राप्त किया और सुपौल ने 24 अंक प्राप्त किया. दूसरा मैच सहरसा और पूर्णिया के बीच खेला गया, जिसमें सहरसा ने 12 अंक प्राप्त किया जबकि पूर्णिया ने 26 अंक प्राप्त किया. लड़की की कबड्डी का फाइनल मैच मधेपुरा और पूर्णिया के बीच खेला गया. पूर्णिया ने 53 अंक प्राप्त किया जबकि  मधेपुरा ने 31 अंक प्राप्त किया. इस तरह पूर्णिया ने लड़कियों की कबड्डी का फाइनल मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. 


जूनियर बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के सहसंयोजक के रूप में उद्भव एक प्रयास,  हेमलता, आंख अस्पताल, सोनी ज्वेलर्स, सिमरन इंटरप्राइजेज, साहा इलेक्ट्रॉनिक, न्यु गोमती, त्रिमूर्ति गैस एजेन्सी, हरिद्वार मिष्ठान भंडार थे.


मौके पर मैच रेफरी के रूप में गुलशन कुमार, राहुल कुमार तथा स्कोरर नितेश रंजन, बी.आर. ऑक्सफोर्ड स्कूल के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे.


48 वीं बिहार राज्यस्तरीय जूनियर जोनल बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2021 का आयोजन मुरलीगंज में 48 वीं बिहार राज्यस्तरीय जूनियर जोनल बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2021 का आयोजन मुरलीगंज में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 24, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.