बधाई! मधेपुरा के इंजीनियरिंग कॉलेज से दर्जनों छात्रों का हुआ प्लेसमेंट के लिए कैम्पस सेलेक्शन

बी. पी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा, बिहार में WyreFlow Technology company के द्वारा 2017 एवं 2018 बैच के छात्रों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें 2017 और 2018 के काफी छात्र छात्राओ ने भाग लिया, जिसमें 3 राउंड में परीक्षा का आयोजन किया गया. 

2017 से किशोर कुमार मुन्ना  (CSE), रौशन कुमार (CSE), अविनाश कुमार (ME), राहुल कुमार (ME), बबलू कुमार (EEE), शशांक कुमार (EEE), श्रवण कुमार साहू (EEE), और सौरव कुमार (CE) एवं 2018 से उमर वसैमा (CSE), रागिनी कुमारी (CSE), ऐश्वर्या कुमारी मुनका (CSE), रीतेश कुमार (EEE), बबलू कुमार (ME), साजन कुमार (ME), सोनम कुमारी (EEE), चंदन कुमार (CE), ब्रजेश कुमार (EEE), सुमित कुमार (EEE), और राहुल कुमार (ME) का चयन हुआ।


कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार अमर एवं T. P. O. चंदन कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस स्टुडेंट सीरियस रहे कैम्पस प्लेसमेंट के लिए बड़ी बड़ी कंपनी मधेपुरा आयेगी। कुमार आशीष (छात्र नेता) ने ये जानकारी देते हुए 2017 एवं 2018 के सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी।

(नि. सं.)

बधाई! मधेपुरा के इंजीनियरिंग कॉलेज से दर्जनों छात्रों का हुआ प्लेसमेंट के लिए कैम्पस सेलेक्शन बधाई! मधेपुरा के इंजीनियरिंग कॉलेज से दर्जनों छात्रों का हुआ प्लेसमेंट के लिए कैम्पस सेलेक्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.