2017 से किशोर कुमार मुन्ना (CSE), रौशन कुमार (CSE), अविनाश कुमार (ME), राहुल कुमार (ME), बबलू कुमार (EEE), शशांक कुमार (EEE), श्रवण कुमार साहू (EEE), और सौरव कुमार (CE) एवं 2018 से उमर वसैमा (CSE), रागिनी कुमारी (CSE), ऐश्वर्या कुमारी मुनका (CSE), रीतेश कुमार (EEE), बबलू कुमार (ME), साजन कुमार (ME), सोनम कुमारी (EEE), चंदन कुमार (CE), ब्रजेश कुमार (EEE), सुमित कुमार (EEE), और राहुल कुमार (ME) का चयन हुआ।
कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार अमर एवं T. P. O. चंदन कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस स्टुडेंट सीरियस रहे कैम्पस प्लेसमेंट के लिए बड़ी बड़ी कंपनी मधेपुरा आयेगी। कुमार आशीष (छात्र नेता) ने ये जानकारी देते हुए 2017 एवं 2018 के सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी।
(नि. सं.)
No comments: