'दो बूँद जिन्दगी की': 5 दिनों तक चलने वाला राष्ट्रीय कार्यक्रम पोलियो उन्मूलन अभियान का उद्घाटन

मधेपुरा जिले के चौसा में पाँच दिनों तक चलने वाला राष्ट्रीय कार्यक्रम पोलियो उन्मूलन अभियान का आज विधिवत उद्घाटन दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिला कर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हसनैन के द्वारा किया गया.

 
मालूम हो कि पोलियो उन्मूलन अभियान 26 सिम्बर से 30 सितंबर तक पांच दिनों  तक चलने वाला अभियान का आज लौआलगान पूर्वी पंचायत के मुखिया नाजर बेगम के दरवाजे पर विधिवत उदघाटन 0 से 05 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्रोप पिला कर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहम्मद हसनैन के द्वारा किया गया. 


इस अवसर पर मुखिया नाजरा बेगम, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मुर्शीद आलम, बीएचएम अरुण कुमार, यूनिसेफ बीएमसी मोहम्मद रसीद, मुरारी कुमार साह, केयर इंडिया हिमांशु कुमार, एफएम राजेश कुमार, आशा बीसीएम आशा कुमारी, सेविका ललित कुमारी, नुजहत प्रवीण आदि मौजूद थी.


 

'दो बूँद जिन्दगी की': 5 दिनों तक चलने वाला राष्ट्रीय कार्यक्रम पोलियो उन्मूलन अभियान का उद्घाटन 'दो बूँद जिन्दगी की': 5 दिनों तक चलने वाला राष्ट्रीय कार्यक्रम पोलियो उन्मूलन अभियान का उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 26, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.