उल्लेखनीय है कि सीनियर टीम का नेतृत्व कार्यपालक अभियंता अमित कर रहे थे वहीं जूनियर टीम का नेतृत्व विद्युत एसडीओ तारानंद कुमार यादव कर रहे थे। कुलपति के अंगरक्षक रूपेश कुमार ने रेफरी का दायित्व निर्वहन किया। लगभग डेढ़ घंटे तक चले मैच में जूनियर टीम के सुशील कुमार ने छह गोल कर मैन ऑफ द मैच पर कब्जा किया।
वहीं मैच के प्रारंभ में ही पहला गोल करने वाले कार्यपालक अभियंता अमित कुमार को सर्वोत्तम खिलाड़ी का ट्रॉफी मिला। मैच के प्रथम पाली में सीनियर टीम तीन-जीरो से आगे थी वहीं दूसरी पाली में जूनियर टीम ने पलटवार करते हुए छह के मुकाबले सात गोल कर राधा-कृष्ण संगम ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
सीनियर टीम में पृथ्वीराज यदुवंशी के अलावे विद्युत एसडीओ सुशील कुमार यादव, बालेश्वर कुमार, मो तनवीर, सूरज कुमार, चांदी कुमार एवं रंजन कुमार शामिल थे वहीं एनबीपीडीसीएल जूनियर टीम में विद्युत एसडीओ तारानंद यादव, चंदन कुमार, यूके स्टाइलिश, कनीय अभियंता सुशील कुमार, अभिषेक कुमार, समर कुमार, एडीओ शिव कुमार एवं जेई अमित कुमार शामिल थे। मैच को देखने काफी संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थित रहे।
(नि. सं.)
No comments: