मिली जानकारी के अनुसार सीओ बुच्ची कुमारी ने बताया कि पिछले दिनों सुपौल जिले के राघोपुर अंचल की सीओ प्रीति कुमारी ने राघोपुर में धरहारा पंचायत के संजय नगर टोला में एक जमीन पर अतिक्रमण खाली कराने पहुँची तो अतिक्रमण कारियों द्वारा हटाने के समय जानलेवा हमला तथा हत्या का प्रयास किया गया था. जिसपर महिला पुलिस के द्वारा सीओ प्रीति कुमारी को किसी तरह से बचाया गया.
घटना को लेकर संघ इस हमले की कड़ी निंदा करता है तथा आपत्ति दर्ज करते हुए संघ के सभी अधिकारियों द्वारा गुरुवार को अंचल कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया. सीओ बुच्ची कुमारी ने बताया कि इस तरह की घटना बार-बार हो रही है. इसलिए अंचलाधिकारी विशेष रूप से महिला अधिकारियों के अंगरक्षक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
No comments: