जरा हट के: भाई ने भी बाँधी बहन की कलाई पर राखी

रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार है जिसमें बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर भाई की सलामती के लिए प्रार्थना करती है। पर मधेपुरा जिले में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सोनी राज के छोटे भाई मास्टर शिवम ने बहन से राखी बंधवाने के उपरांत बहन की कलाई पर भी राखी बांधकर उनकी सलामती के लिए दुआएं मांगी। 


यह वर्षो से चले आ रहे परंपरा से थोड़ा भिन्न था और इसका कारण पूछने पर मास्टर शिवम बताते हैं की ऐसा करके उनकी मंशा परंपरा को बदलना नहीं बल्कि परंपराओं को अपनाते हुए उसमें कुछ और जोड़ना है। रामजस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान पढ़ने वाले मास्टर शिवम ने यह भी कहा कि अगर बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर दुआएं मांग सकती है तो भाई को भी ऐसा करना चाहिए।
(नि. सं.)

जरा हट के: भाई ने भी बाँधी बहन की कलाई पर राखी जरा हट के: भाई ने भी बाँधी बहन की कलाई पर राखी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 22, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.