मधेपुरा के गुमटी नदी में नहाने के दौरान डूबने से व्यक्ति की मौत !

मधेपुरा जिला मुख्यालय के पश्चिमी गुमटी नदी में लगभग 11.30 बजे सिको ऋषिदेव, उम्र 40 वर्ष, वार्ड 21 भिरखी निवासी की नहाने के दौरान डूब कर मौत हो जाने की आशंका है.


सूचना पर सीओ और सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय स्तर के मछुआरों और राहत बचाव दल को बुलाया गया. लगभग दो घंटे तक नदी में काफी दूर तक खोजबीन की गई, लेकिन लाश बरामद नहीं हो पाया.
मृतक और मृतक की पत्नी अंजू देवी, तीन लड़की दो लड़का रैक पॉइंट पर मजदूरी करते थे.


राहत एवं बचाव दल के मनोज कुमार, चंद्रदेव मुखिया और अशोक मुखिया ने कहा कि मृतक स्नान करने के दौरान नदी के गहरे पानी में चला गया. लाश के दूर बह जाने की आशंका जताई जा रही है.

(रिपोर्ट: दिलखुश कुमार)

मधेपुरा के गुमटी नदी में नहाने के दौरान डूबने से व्यक्ति की मौत ! मधेपुरा के गुमटी नदी में नहाने के दौरान डूबने से व्यक्ति की मौत ! Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 22, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.