पीड़ित बिढ़निया वार्ड नंबर 12 निवासी ललन कुमार ने थाने में आवेदन देकर कहा कि सोमवार सुबह पांच बजे जगे और पानी भरने के लिए मोटर चलाने गये तो देखा कि मोटर गायब है. चोरी हुई मोटर की तलाश करते-करते मिठाई बाजार स्थित  गणेश भगत के कबाड़ी खाना पहुंचे तो देखा कि मेरा चोरी का मोटर रखा हुआ है. कबाड़ी खाना के मालिक से मोटर के बावत पूछा तो उसने बताया कि मिठाई वार्ड नंबर 10 का अभिषेक ने एक हजार रुपए में बेचा है. फिर मिठाई पहुंचकर अभिषेक को मोटर चोरी की जानकारी दी. उसने मोटर बरामद करने के एक हजार रूपये की मांग की. फिर हमसब ने मिलकर चोर अभिषेक को पकड़कर मिठाई  पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस पहुंची तो उनके हवाले कर दिया.
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 16, 2021
 
        Rating: 


No comments: