बता दें कि परमानपुर ओपी क्षेत्र के भतरंधा गांव के निवासी पूर्व प्रमुख सिकंदर यादव के 25 वर्षीय पुत्र अनुज की बीती 1 मई की रात दोस्त के घर निमंत्रण खाने गए हुए थे, इसी उपरांत हत्या कर दी गई थी. 1 मई की शाम 8:00 बजे बिशनपुर गांव के समीप रोड किनारे शव मिला था. पुलिस ने गुरुवार की रात भतरंधा गांव से अनुज हत्याकांड के एक प्राथमिक अभियुक्त त्रिभुवन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. अनुज हत्याकांड में उसके पिता सिकंदर यादव ने गांव के ही त्रिभुवन यादव, सरोज कुमार, रामप्रवेश समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
वहीं ओपी अध्यक्ष कमलेश प्रसाद ने बताया कि त्रिभुवन यादव को जेल भेजा जा रहा है. बांकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी.

No comments: