पूर्व कुलसचिव के कार्यकाल में हुई नियुक्ति की जांच व अन्य मांगों को लेकर जन छात्र परिषद ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

मधेपुरा जन छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने पूर्व कुलसचिव के कार्यकाल में हुई नियुक्ति की जांच कराने एवं हरिहर साह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पर, महिला कर्मियों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. 


चार महीने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने सहित अन्य मांगों को लेकर आज जन छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने बीएनएमयू के कुलपति आर.के. रमण से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू एवं वि.वि. अध्यक्ष अमन कुमार रितेश के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आखिर किस आधार एवं किस परिस्थिति में कार्यकाल खत्म होने के चंद दिन पूर्व नियुक्ति की गई. इसकी जांच उच्चस्तरीय हो. मौके पर वि.वि. उपाध्यक्ष सुशील कुमार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन यादव ने कहा कि स्नातक सभी खंड में सरकारी महाविद्यालयों में नामांकन का फीस समान नहीं लिया जाता है, इस पर वि.वि. द्वारा अपने हस्तक्षेप से एक समान फ़ीस लागू कराया जाए.
लगभग आधे घंटे चली वार्ता असफल रही. छात्र नेताओं ने कहा कि हमलोग मांग किए हैं लेकिन कुलपति महोदय के वार्ता से संतुष्ट नहीं हुए. इसलिए कल जन अधिकार छात्र परिषद वि.वि. में तालाबंदी कर वि.वि. प्रशासन का विरोध करेगी. 


मौके पर छात्र नेता निगम राज, सुशांत यदुवंशी, शंकर कुमार, जेपी यादव, सामंत यादव, राजू कुमार मन्नू, रामप्रवेश यादव, अजय सिंह यादव, अजित यादव, अजय यादव, अनुज रॉकी, मो. इरफान, सलाम, विवेक, गुलजार, रोशन आर्या सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.

(नि. सं.)

पूर्व कुलसचिव के कार्यकाल में हुई नियुक्ति की जांच व अन्य मांगों को लेकर जन छात्र परिषद ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन पूर्व कुलसचिव के कार्यकाल में हुई नियुक्ति की जांच व अन्य मांगों को लेकर जन छात्र परिषद ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 27, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.