
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थानाक्षेत्र में बाईक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बैरवन्ना वार्ड नंबर 8 निवासी मो. सुल्तान अपने साइकिल से बैहरी की तरफ आ रहा था। उसी दरम्यान एक लाल रंग की अपाचे बीआर 50 एन 8903 पर 3 युवक नशे में धुत तेज रफ्तार से साईकिल में ठोकर मार दिया। जिसमें साईकिल सवार मो. सुल्तान उर्फ दुखा काफी दूर जा गिरा। बाईक सवार गिरने के बाद बाईक छोड़ कर भाग गये।
लोगो ने घायल को उठा कर जेएनकेटी मेडिकल कालेज मधेपुरा लाया । जहाँ इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पर पटना जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 08, 2021
 
        Rating: 

No comments: