मधेपुरा की चर्चित समाजसेवी और कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलिंडर से लोगों की मदद करने वाली गरिमा उर्विशा के कार्यों से प्रभावित होकर बिहार झारखंड एसोसिएशन अॉफ नॉर्थ अमेरिका के तत्वावधान में पटना की एक संस्था आस्था चैरिटेबल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने अॉक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भेंट किया है, ताकि वे और भी विस्तृत रूप से अपने कार्य कर सके।
शनिवार को आस्था से जुड़े पटना के डॉ. उमाशंकर ने गरिमा उर्विशा के भाई सुमित कुमार को एक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सुपुर्द किया। गरिमा कहती हैं कि वो सामाजिक सरोकारों से जुड़कर एक नया इतिहास गढ़ने को तत्पर हैं। गरिमा समाजसेवा में ही अपना भविष्य ताकती हैं और बताती हैं कि इसी सोच के साथ वे आजकल अपने कार्यों में जुटी हुई हैं।
(ए. सं.)
मधेपुरा की समाजसेवी को पटना की संस्था ने उपलब्ध कराया ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 21, 2021
Rating:
No comments: