मधेपुरा की बेटी निधि ने दारोगा परीक्षा में मारी बाजी

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा अवर निरीक्षक सहित अलग-अलग पदों के घोषित परिणाम ने मधेपुरा जिले की बेटी निधि ने दारोगा का पद अपने नाम कर परचम लहराया. निधि के लगन ने जिले का नाम रोशन किया है. निधि की सफलता से उनके परिजन के साथ-साथ जिलेवासी भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. साथ ही जिलेवासियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

पुत्री की सफलता पर पिता, माता और पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. निधि की माने तो मेरी लगन और मेहनत तथा मेरे माता पिता के सपोर्ट से मेरी सफलता के उड़ान को पंख मिला.

निधि के पिता प्रीतम कुमार एक होटल के संचालक हैं. निधि का पैतृक घर खगड़िया है लेकिन उनका बचपन जिले के ग्वालपाड़ा में गुजरा. उनकी स्कूली शिक्षा ग्वालपाड़ा में मैट्रिक, इंटरमीडिएट एम.एम.एम.भी. ग्वालपाड़ा और ग्रेजुएशन सीएम साइंस कॉलेज मधेपुरा से हुई. फिलहाल अभी जिला मुख्यालय में परिवार के साथ रह रही है.

मधेपुरा की बेटी निधि ने दारोगा परीक्षा में मारी बाजी  मधेपुरा की बेटी निधि ने दारोगा परीक्षा में मारी बाजी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 20, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.