मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के पथराहा चौक पर किराना दुकानदार के द्वारा लॉकडाउन के गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर अंचलाधिकारी चंदन कुमार, कृषि पदाधिकारी काशीनाथ सिंह, घैलाढ़ एएसआई रविंदर गौड़ ने एक किराना दुकान को सील किया.
सीओ चन्दन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानों को सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक ही खोले जाने का निर्देश जारी किया गया है. इसके बावजूद कुछ दुकानदार सरकारी निर्देश की अवहेलना कर रहे हैं. जो दुकानदार गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी किसी भी सूरत में न करें, प्रशासन चौकसी बरत रही है.
लॉकडाउन के गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर किराना दुकान को किया सील
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 10, 2021
Rating:

No comments: