मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर लॉकडाउन के छठे दिन सोमवार को साफ तौर पर असर देखने को मिला. एक तरफ जहां सभी दुकानें बंद थी वहीं सड़क पर पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ दिखाई दिया. यदि 15 मई तक इसी तरह लोग अपने आप की जवाबदेही समझते हुए अपने घरों में लॉकडाउन हो जाए तो उम्मीद है कि कोरोना की बढ़ती हुई चेन को तोड़ने में संभवतः सफल हो जाएं.
सोमवार को विभिन्न चौक चौराहे पर जहां लोगों की आवाजाही बहुत कम देखी गई, वहीं सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करवाए जाने के लिए सभी चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस तैनात कर दिए गए हैं. वहीं पथराहा चौक पर तैनात मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी काशीनाथ सिंह ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए 11:00 बजे के बाद पूर्णतः लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है.

No comments: