के.पी. महाविद्यालय के सेवानिवृत पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र खिरहरी का निधन

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में अवस्थित के.पी. महाविद्यालय के सेवानिवृत पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र खिरहरी का कोरोना संक्रमित होने के बाद हुआ निधन.

बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ आर के पी रमण ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि के दर्शन शास्त्र के एक विद्वान प्राध्यापक को विश्वविद्यालय ने खो दिया है. कुलपति महोदय ने बताया कि वह बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार और मेहनती व्यक्ति थे. वे जिस पद पर भी रहे ईमानदारी पूर्वक उनका निर्वहन करते रहे. एक शिक्षक के रूप में भी वे कुशल शिक्षक रहे. प्रधानाचार्य के रूप में महाविद्यालय को हमेशा नई ऊंचाई की ओर ले जाने के लिए तत्पर रहते थे. चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेलकूद का क्षेत्र, उनकी भूमिका सराहनीय रही है. छात्र एवं अभिभावकों के बीच उतने ही लोकप्रिय थे.

के पी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ महेंद्र खिरहरी पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हो चुके थे. 3 मई को उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में कोरोना रैपिड एंटीजेन टेस्ट करवाया था जहां वे पॉजिटिव पाए गए थे. पुनः वे होम आइसोलेशन की ओर चले गए. जबकि अस्पताल प्रबंधक मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बताया कि उनकी स्थिति अच्छी नहीं थी और उन्हें मधेपुरा मेडिकल कॉलेज भेजने की बात कर रहे थे. इसी बीच वह घर चले गए, जहां से देर रात स्थिति बिगड़ने पर सहरसा ले जाया गया. जहां देर रात निजी क्लीनिक में उनका निधन हो गया. 

केपी महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र के प्राध्यापक के रूप में 1978 में अपनी सेवा प्रारंभ की थी और जुलाई 2018 में वे 2 वर्षों तक प्रभारी प्राचार्य के रूप में महाविद्यालय में अपनी सेवा देते हुए सेवानिवृत्त हुए थे. डॉ महेंद्र खिरहरी मृदु, विचारवान, कॉलेज के सभी क्रियाकलापों में अपनी असीम छाप छोड़ देने वाले प्रखर एवं तीक्ष्ण बुद्धि से परिपूर्ण व्यक्तित्व वाले चिर स्मरणीय रहेंगे. 

महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उनके निधन के शोक सुनकर शोक की लहर में डूब गए.

वर्तमान प्राचार्य प्रो. डॉक्टर राजीव रंजन ने गहरी संवेदना व्यक्त की. वहीं पूर्व प्राचार्य डॉ राजीव कुमार मलिक ने कहा कि महाविद्यालय ही नहीं विश्वविद्यालय के भी वे लोकप्रिय थे. वे किसी भी समस्या का समाधान चाहे छात्र हित में हो, चाहे शिक्षक के हित में हो, जल्द से जल्द करने में विश्वास रखते थे. महाविद्यालय के शिक्षकों में वे काफी लोकप्रिय रहे.

वहीं मौके पर सेवानिवृत्त प्रो. नगेंद्र प्रसाद यादव, प्रो. त्रिवेणी प्रसाद साह, प्रो. हरिप्रसाद यादव, पूर्व प्राचार्य डॉ जयनंदन प्रसाद, डॉ जवाहर पासवान, डॉ मुकुल कुमार, डॉ जनार्दन प्रसाद यादव, प्रो. महेंद्र मंडल, महाविद्यालय में कार्यरत प्रो. सुशांत कुमार सिंह, डॉक्टर विजय पटेल, डॉक्टर शिवा शर्मा, डॉ अली अहमद मंसूरी, डॉ संजय कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ सदय कुमार, डॉ रविंद्र कुमार, डॉक्टर त्रिदेव निराला, डॉ प्रतिक कुमार, डॉ चंद्रशेखर आजाद, डॉ पंकज शर्मा, शालू पंसारी, प्रधान सहायक नीरज कुमार निराला, श्री प्रभाकर मंडल, श्री अभिषेक कुमार, शुभा देवी, श्री गजेंद्र दास, मीना कुमारी, महेश राम, अभिमन्यु कुमार, नीरज कुमार, विवेक कुमार, मनीष कुमार, बीएल हाई स्कूल के शिक्षक व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार, बीएनएमयू के सीनेट सदस्य डॉ अरुण कुमार यादव, स्नातक एमएलसी डॉ एन के यादव, विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार यादव, नगर पंचायत के अध्यक्ष, श्वेत कमल उर्फ़ बौआ यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित किया और गहरी संवेदना व्यक्त की.

के.पी. महाविद्यालय के सेवानिवृत पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र खिरहरी का निधन के.पी. महाविद्यालय के सेवानिवृत पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र खिरहरी का निधन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 04, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.