कुमारखंड में आज 78 लोगों की जांच में 13 कोरोना पॉजिटिव, प्रखंड क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 217
प्रखंड के कुमारखंड वार्ड नंबर 13 के 52 वर्षीय अधेड़, 27 वर्षीया महिला व 2 वर्षीय बालक, रामगंज वार्ड नम्बर 3 के 45 वर्षीय अधेड़, सिकरहटी वार्ड नम्बर 8 के 28 वर्षीय युवक, पीएचसी के कर्मी 55 वर्षीया महिला, कुमारखंड वार्ड नंबर 11 के 46 वर्षीय अधेड़, रामनगर महेश वार्ड नम्बर 11 के 43 वर्षीय युवक, यदुवापट्टी वार्ड नम्बर 1 के 40 वर्षीय युवक, बेलारी वार्ड नंबर 10 के 57 वर्षीय व्यक्ति, लक्ष्मीपुर चंडीस्थान वार्ड नंबर 7 के 28 वर्षीय युवक, विशनपुर कोड़लाही वार्ड नंबर 6 की 42 वर्षीया महिला और बेलासद्दी वार्ड नंबर 2 के 48 वर्षीय व्यक्ति का रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आया है.
कोविड सैम्पल संग्रह टीम के देव कुमार देवता और कम्प्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद रहमान ने बताया कि सोमवार को कुमारखंड में 78 लोगों का एंटीजेन किट से जांच की गई, जिसमें 13 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वहीं 65 लोगों का रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आया. इनमें से 49 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
(रिपोर्ट: मीना देवी)

No comments: