उन्होंने कहा कि आज जब प्रत्यक्ष रूप से वैश्विक महामारी कोरोना से प्रचंड रूप से मानव अस्तित्व को धाराशायी होते देख रहे और ऑक्सीजन की कमी से जूझता देश, विह्वल कर देने वाली स्थिति है, ऐसे में सामाजिक सहयोग की जिम्मेवारी देश के एक-एक नागरिकों की है. कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे समाज में संवेदनशील बनें, जिम्मेवार बनें और सामाजिक सहयोग में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करें ये हमारा प्रयत्न हो. इस कड़ी में विद्यालय के वर्ग- 2, 4, 6 एवं 8 वीं के छात्र-छात्राएं, शिक्षक तथा गैर-शिक्षण कर्मियों ने मिलकर लगभग 100 से अधिक औषधीय, सामयिक फूल एवं पेड़ लगाया और प्रण किया कि प्रत्येक महीने पेड़ लगायेंगे और धरती को हरा-भरा बनायेंगे.
इस अवसर पर अवधेश कुमार, मनीष कुमार वर्मा, आलिया, सुनीता, अरविन्द कुमार, बिजेंद्र यादव, चन्दन शर्मा, जानवी गुप्ता, नीलम झा, यामिनी, विवेक कुमार, प्रशांत कुमार तथा छात्रों में शौर्य पांडे, मिस्का सिंह, अर्पिता, अनीशा पुजारी, आइमा कशफ़, सुभय कुमार एवं सैंकड़ों छात्रों ने पौधे लगाये.
(नि. सं.)
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
May 03, 2021
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
May 03, 2021
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: