समाजवाद के पुरोधा स्वर्गीय भूपेंद्र नारायण मंडल के पैतृक गांव में समाधि स्थल पर मनाई 46 वीं पुण्यतिथि
मौके पर भूपेंद्र बाबू के छोटे भाई उदय कृष्ण यादव ने कहा कि भूपेंद्र बाबू समाजवाद के पुरोधा के साथ एक महान सामाजिक चिंतक और समाज सुधारक थे। जिन्हें हर पल हर समय समाज के निचले तबके के लोगों की बेहतरी की फिक्र रहती थी। मौके पर राजद नेता प्रोफेसर रणधीर यादव ने कहा कि भूपेंद्र बाबू समाज के शोषित, दलित और अभिवंचित वर्ग के रहनुमा थे। भूपेंद्र बाबू ताउम्र समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों के बेहतरीन के लिए लगे रहे। मौके पर जिला जदयू प्रवक्ता डॉक्टर नीरज कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाजवादी विचारक भूपेंद्र बाबू हमेशा गरीबों और वंचितों की आवाज बनकर उनकी सेवा में तत्पर रहें। मौके पर भूषण कुमार, प्रदीप कुमार, भानुचंद्र यादव, कृष्णानंद झा, दीपक मंडल , भूषण झा, सुबंधु दास, मनोज कुमार झा, उपेन्द्र यादव, सुनील यादव, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार, राहुल सोनी, पवन झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)
No comments: