इस बावत पीड़ित इटहरी गहुमनी पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी नागमणि दास ने बताया कि पेट्रोल पंप के साईड में बाईक लगा कर सेंट्रल बैंक से 45 हजार रुपया निकाले. बैंक में सभी छोटे नोट देने के कारण उसे गमछा में बांध कर डिक्की में रख लिये. मेन रोड में शर्मा चौक के पास जड़ी बूटी के दुकान से तील और जौ खरीदे और जब अमरनाथ अग्रवाल के दुकान के पास डिक्की से पैसा निकालने के लिए खोले तो पैसा नहीं था. इसकी सूचना थाना को दिया गया.
थाना से एएसआई के.के. सिंह पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पंप का सीसीटीवी फुटेज खंगाला लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी ने बताया कि आवेदन मिला है, कारवाई की जा रही है.

No comments: