आज पांचवें दिन भी सिंहेश्वर में दो कोराना संक्रमित मरीज मिले । जिसमें एक मरीज गौरीपुर निवासी है जो मेडिकल कालेज में अपना जांच कराया था। वहीँ सीएचसी सिंहेश्वर में 73 लोगों का ऐंटिजेन कीट से जांच किया गया। जिसमें सर्वे में काम करने वाले सर्वेयर अमीन कोरोना पॉजिटिव निकला। सीएचसी सिंहेश्वर की एक टीम लक्ष्मिनिया टोला में संक्रमित परिवार के परिजनों के यहाँ पहुच कर आज 15 लोगो का सेंपल जांच के लिए लिया। पहले भी वहा से 5 लोगों का सेंपल कलेक्ट किया गया था। मौके पर बीएचएम पियूष वर्धन, टेक्नीशियन संजय कुमार, संतोष कुमार, एएनएम बबीता कुमारी, केयर इंडिया के कौशल किशोर सिंह, रूपेश कुमार मौजूद थे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 09, 2021
Rating:


No comments: