वहीं जवाबी पारी में खेलने उतरी मधेपुरा की टीम की ओर से बिट्टू यादव 17 रन, मौसम 47, कप्तान पिंटू 23, इस्तिखार 19, रौशन पटवे 18 और आक्रामक बल्लेबाज सन्नी के 46 रनों के महत्वपूर्ण योगदान से मधेपुरा की टीम विजयी हुई.
वहीं सन्नी को उनकी आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रोफेसर चन्द्रशेखर सहित महिला नेता जाप की नूतन सिंह, डॉ रामकृष्ण यादव, पूर्व पार्षद ध्यानी यादव को आयोजन समिति अध्यक्ष प्रिंस गौतम ने स्मृति चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया. विजेता टीम मधेपुरा को विधायक प्रोफेसर चन्द्रशेखर, डॉ रामकृष्ण यादव और प्रिंस गौतम ने संयुक्त रूप से विजेता ट्रॉफी और नगद पुरस्कार राशि 31000 देकर सम्मानित किया. वहीं उपविजेता टीम सुपौल को नीतू सिंह, रोहित सिन्हा और सुनील कुमार ने उपविजेता ट्रॉफी और नगद पुरस्कार 21000 देकर सम्मानित किया. टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज सुपौल के अजूबा खान को राजेश यादव के हाथों सम्मानित किया गया.
वहीं विधायक जी के द्वारा कमांडो हेड बिपीन कुमार को भी सम्मानित किया गया. मंच संचालन कर रहे कबड्डी संघ के सचिव श्री अरुण कुमार ने स्टेडियम में खिलाड़ियों को हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया इस पर विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने सभी खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि उनके स्तर से हरसंभव मदद की जाएगी. वहीं निर्णायक आमिर, पीयूष, कॉमेंटेटर प्रशांत, अजित स्कोरर ऋषव और आयोजन के सक्रिय कार्यकर्ता राहुल, गोलू, वैभव और इरफान को मंच से सम्मानित किया गया.
इस फाइनल मुकाबले में जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, पूर्व क्रिकेटर महेश कुमार, माया के राहुल यादव, पूर्व पार्षद ध्यानी यादव, जयहिंद कुमार, ब्रजेश राजदान, मिथुन कुमार, निरंजन बाबू साहब, मुकुल यादव, कोच शम्भू कुमार, निशु सिन्हा माही, रोहित ठाकुर, आलोक जी, सूरज जी, बंटी बजाज, संतोष जी, रिंकू जी, नंदन कुमार, अहद राजा, अरफू, विकास, रितेश, संजीव, राकेश, छोटू, जापानी यादव, राजदीप, विक्कू सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे.
धन्यवाद ज्ञापन व्यवस्थापक रोहित सिन्हा और सचिव अमित कुमार बलटन ने किया.

No comments: