कार्यपालक सहायक ने निकाली रैली, लगाया सरकार पर साजिस का आरोप

बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ राज्य संघ के आह्वान पर आज दिन के 10:00 बजे जिला शाखा के साथियों की रैली आहूत की गई. रैली में जिला के सभी प्रखंड सहित जिला मुख्यालय के कार्यपालक सहायक ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया. 

विदित हो कि कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति जिला स्तर पर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के दिशा निर्देश में परीक्षा उपरांत किया गया था. वर्तमान में सरकार साजिश के तहत पुनः किसी प्राइवेट संस्थान को ठेका में देकर कार्य कराने की मंशा रखती है. पूर्व में कार्यपालक सहायकों तथा संविदा कर्मी को नियमित करने हेतु उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था. समिति की अनुशंसा आने के बाद उसे रद्दी की टोकरी में डाल कर पुनः निजीकरण की ओर धकेलने की साजिश चल रही है, ऐसी साजिश के विरुद्ध हमारा संघर्ष लगातार जारी है तथा हम सभी एकजुट हैं.

एक विशाल जुलूस स्टेडियम से निकाला गया, जिसका नेतृत्व महासंघ (गोपगुट) के सम्मानित अध्यक्ष विनोद कुमार विमल, मुख्य संरक्षक मोहम्मद इजहार आलम, संयुक्त सचिव सत्येंद्र कुमार सहित संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार और कोर कमेटी सदस्य ने किया. जुलूस बी.पी. मंडल चौक से होते हुए वापस समाहरणालय मुख्य द्वार पर पहुंची. वहां निर्णय अनुसार बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी बिहार पटना द्वारा संपन्न 29 वीं बैठक की कार्यवाही (कंडिका 6,7,8,9 में लिए गए निर्णय) की प्रतिजलाई गई. राज्य संघ के निर्णय अनुसार दिनांक 9.03.2021 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने जिला से कार्यपालक सहायकों का जत्था आज संध्या पटना के लिए संघ के पदाधिकारियों के दिशानिर्देश में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा एवं यह निर्णय लिया गया है कि शेष कार्यपालक सहायक दिनांक 9 मार्च 2021 को सरकारी कार्य ठप्प रखते हुए पंचायतों, प्रखंडों एवं कार्यालयों का भ्रमण करेंगे तथा उच्चाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का कार्य करेंगे.

कार्यक्रम में रागिनी रंजन, स्वीटी, मणिकांत कुमार, निधि कुमारी, अनिल कुमार, उज्जवल कुमार मुखर्जी, अमन कुमार, रंजीत कुमार जयसवाल, विनोद कुमार, अकरम, प्रमोद राम, सलमान सहगल, सुभाष कुमार, नितिन आनंद, कैलाश कुमार, शाहनवाज, साक्षी, अर्चना, मनु, पल्लवी, पूजा मिश्रा, अभय, विजय, कयूम अंसारी, अमित, अमरदीप कुमार, साहिल राज, कुंदन कुमार, राकेश बिहारी आनंद, सहित सैकड़ों कार्यपालक सहायक साथियों ने भाग लिया.

(नि. सं.)

कार्यपालक सहायक ने निकाली रैली, लगाया सरकार पर साजिस का आरोप कार्यपालक सहायक ने निकाली  रैली, लगाया सरकार पर साजिस का आरोप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.