मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित A TO Z कोचिंग में CTET में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित, जिसमें सभी सफल छात्र उपस्थिति हुए. बताया गया कि इस संस्था ने CTET में सफलता का नया रिकॉर्ड कायम किया है.
संस्थान के निदेशक गौतम कुमार और सह निदेशक कौशल कुमार ने कहा कि सच्ची लगन से अगर पढ़ाई की जाए तो सब कुछ हासिल किया जा सकता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि 8 घंटों की मैराथन क्लास सफलता 95% सफलता का मूलमंत्र साबित हुआ. कौशल कुमार ने कहा कि जल्द ही KVS की तैयारी के लिए एक नया बैच देंगे.
(नि. सं.)
CTET में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 08, 2021
Rating:

No comments: