इस आयोजन के तहत कल से 48 घंटों के लिए रामधुनी यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में आयोजन कर्ता घोषई पंचायत के वर्तमान मुखिया सुनील कुमार यादव ने बताया कि मंदिर का निर्माण कुछ वर्ष पूर्व ही हो गया था लेकिन बजरंग बली की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा नहीं किया गया था, जिसको लेकर पूरे गांव के लोगों ने इसमें प्राण प्रतिष्ठा डालने का संकल्प लिया तथा तीन दिनों तक पूजा पाठ का कार्यक्रम किया जाएगा.
इसमें कलश शोभा यात्रा से पूर्व कुमार कांत झा, गायत्री परिवार के गोपाल साह, चक्रधर मेहता, प्रह्लाद शर्मा, प्रमोद बाबा, नागा बाबा श्री श्री 108 बूचकुन दास जी महाराज, अरविंद दास आदि के द्वारा पूजा पाठ करवा कर संकल्प दिलाया गया. इस दौरान ग्यारह सौ एक कन्याओं के द्वारा माथे पर कलश लेकर पूरे गाजे बाजे के साथ अरसंडी बस्ती, चौसा बाजार, दुर्गा मंदिर चौसा, बस स्टैंड, गांधी चौक, घोषई ठाकुरबाड़ी, तेतरी टोला समेत विभिन्न गांवों मे भ्रमण करते हुए पुनः अरसंडी बस्ती पहुँच कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित किया गया व भंडारा मे पंहुच कर प्रसाद ग्रहण किया गया.
इस दौरान कलश को सर पर रख कर माताओं, बहनों ने गुंजायमान मंगल गीतों के बीच व्यक्ति निर्माण, समाज निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण से संबंधित गगनभेदी नारों से, ‘हम बदलेंगे- युग बदलेगा, हम सुधरेंगे-युग सुधरेगा, नया सवेरा नया उजाला- इस धरती पर लाएंगे, नारियों जागो अपने को पहचानो जैसे प्रेरक उद्दघोष करती हुई यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी. कलश यात्रा की अगुवाई जिला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार मेहता, मुखिया सुनील यादव, साहित्यकार कुंदन घोषइवाला, सरपंच दिनेश शर्मा, उप सरपंच उपेन्द्र यादव ने किया.

No comments: