गौशाला भूमि पर पशु शेड एवं वर्मी कंपोस्ट प्रोजेक्ट के निर्माण संबंधी भूमि चयन हेतु पहुंचे एसडीओ

सदर अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा सह गौशाला के पदेन अध्यक्ष नीरज कुमार द्वारा आज दिन के 3:00 बजे गौशाला पहुंचकर वर्मी कंपोस्ट एवं पशु शेड निर्माण के लिए गौशाला भूमि का अवलोकन किया. उनके साथ लोकल एरिया एक्जीक्यूटिव इंजीनियर परवेज़ अकबर, अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 3 वर्षों से 14 लाख की धनराशि गौशाला में पशु शेड और वर्मी कंपोस्ट तैयार करने के लिए एक निश्चित धनराशि पड़ी हुई थी. वर्मीकंपोस्ट प्लांट एवं पशु शेड के निर्माण के लिए गौशाला भूमि में स्थल चयन उपरांत जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देशानुसार कार्य की एजेंसी चयनित कर जल्द से जल्द इस दिशा में पशु शेड एवं वर्मी कंपोस्ट प्रोजेक्ट निर्माण किया जाना है. जिसके लिए प्राक्कलन एवं नक्शा बनाने का काम पूर्ण हो चुका है. जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. 

वहीं विशेष जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि लगभग चार लाख की राशि कुछ किरायेदारों के यहां 2007 से ही बकाया है. यह लोग अगर जल्द से जल्द गौशाला की किराया राशि नहीं जमा करते हैं तो इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसमें मुख्य रूप से रामकुमार साह, दिनेश स्वर्णकार, रामकृष्ण मुखिया, विपिन मुखिया, राजेश स्वर्णकार, मदन ठाकुर, सुमन सिंह, विजय मुखिया, हरिप्रसाद साह, विमला देवी, मो. मनुजल हक, राम रतन सिंह हैं.

गौशाला भूमि पर पशु शेड एवं वर्मी कंपोस्ट प्रोजेक्ट के निर्माण संबंधी भूमि चयन हेतु पहुंचे एसडीओ गौशाला भूमि पर पशु शेड एवं वर्मी कंपोस्ट प्रोजेक्ट के निर्माण संबंधी भूमि चयन हेतु पहुंचे एसडीओ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.