इस बावत भवन निर्माण विभाग के जेई दिनेश कुमार ने बताया कि मंदिर का रंग रोगन से पहले कई जगह जहाँ रिपेयरिंग की जरूरत है. वहां रिपेयरिंग कर महाशिवरात्रि के लिए रंग रोगन की शुरुआत की गई है. जगह-जगह झड़ रहे प्लास्टर को रिपयेरिंग कर मंदिर को नया लुक देने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हालांकि राशि मात्र ढाई लाख ही आवंटन हुआ है. जिसके कारण कार्य संक्षिप्त ही किया जायेगा.
सिंहेश्वर मंदिर के प्रांगण में स्थित मंदिर के चारों तरफ बरामदे का छत वगैरह कहीं कहीं झड़ने के कारण उसकी मरम्मत की जरूरत थी. जिसको आगामी महाशिवरात्रि को देखते हुए रिपेयरिंग और रंगाई के लिए डीएम के आदेश से काम शुरू कर दिया गया है.
No comments: