महादलित परिवारों ने कार्य स्थल पर किया विरोध प्रदर्शन-
मालूम हो कि मनरेगा योजना के तहत् 9 लाख से अधिक लागत से राम जानकी ठाकुरबाड़ी के जमीन में हो रहे पोखर निर्माण में स्थानीय महादलित परिवारों से मजदूरी नहीं कराकर दूसरे पंचायत के ट्रेक्टर व मजदूर से कराए जा रहे पोखर निर्माण कार्य को लेकर दर्जनों महादलित महिला व पुरुष जिसमें जयकुमार ऋषिदेव, श्रीप्रसाद ऋषिदेव, मोहन शर्मा, बबलू ऋषिदेव, सियाराम ऋषिदेव, धीरेंद्र ऋषिदेव, नागो यादव, शिवनंदन यादव, शेलकुमारी देवी, बबिता देवी, प्रमिला देवी, अनिता देवी, सुहागी देवी ने बताया कि स्थानीय मजदूर को दरकिनार कर पंचायत के रोजगार सेवक स्थानीय विचोलिया के माध्यम से दूसरे पंचायत से ट्रेक्टर लाकर पोखर खुदाई का कार्य करवा रहे हैं. इधर हमलोगों को रोजगार के अभाव में खाने का लाला पर रहा है. स्थानीय दर्जनों महादलित परिवार के लोगों ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर स्थानीय मजदूरों को कार्य करने के लिए देने की मांग की है.
वहीं मनोज कुमार पीओ शंकरपुर मधेपुरा ने कहा कि पोखर निर्माण में ट्रैक्टर से कार्य लिया जाना गलत है. मामले की जांच कर दोषी के ऊपर कार्रवाई की जायेगी.

No comments: