शिक्षक व ब्याहुत धर्मशाला के संस्थापक के निधन पर शोक सभा आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गोलबाजार स्थित व्याहुत धर्मशाला में शुक्रवार को व्याहुत पंचायत समिति के सदस्यों व  शहर के गणमान्य विभिन्न समुदाय के लोगों ने व्याहुत भवन के संस्थापक सह पूर्व शिक्षक भगवान भगत के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. ब्याहुत समाज के लोगों ने व संस्थान के सदस्यों ने स्वर्गीय भगवान भगत के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. 

व्याहुत पंचायत समिति के अध्यक्ष शिवशंकर भगत, समाजसेवी सुजित कुमार शास्त्री, जदयू नेता संजय भगत, भगवान भगत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान भगत शिक्षा जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ गए हैं. वह एक कुशल शिक्षक ही नहीं बल्कि साहित्य एवं कला के भी प्रेमी थे. उन्होंने 1952 में आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षक के रूप में अपना योगदान दिया था. उसके बाद फिर वे बी एल हाई स्कूल में शिक्षक बने और 1986 में बीएल उच्च स्कूल से सेवानिवृत हुए थे. उन्होंने माध्यमिक शिक्षक संघ के अंकेक्षण के पद को कुशलता पूर्वक निर्वहन किया. स्वर्गीय भगवान भगत मुरलीगंज वाणिज्य संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. सरकारी सेवा से सेवानिवृत्ति के उपरांत वे समाज हित एवं विकास कार्यों में अपना जीवन व्यतीत किया.

शोक सभा में धर्मदेव भगत, राजेंद्र भगत, प्रेम कुमार मुन्ना, सुजीत कुमार शास्त्री, ओमप्रकाश भगत, संजीव भगत, प्रशांत कुमार, रामावतार भगत, शिवावतार भगत, रमेश भगत, अशोक भगत, अजय कुमार भगत, प्रदीप कुमार भगत, दिलीप भगत, अर्जुन भगत, आशुतोष भगत, बबलू भगत, लव भगत, प्रशांत कुमार, राजीव जायसवाल, अरुण भगत, बीरेंद्र भगत, विजय भगत, सुधीर सुमन, मनीष कसेरा, संजीव साहा, बबलू शर्मा, प्रो कैलाश भगत, रवि भगत, सुनील अग्रवाल, अनिल भूत, एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

शिक्षक व ब्याहुत धर्मशाला के संस्थापक के निधन पर शोक सभा आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि शिक्षक व ब्याहुत धर्मशाला के संस्थापक के निधन पर शोक सभा आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 19, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.