मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के.पी. महाविद्यालय इग्नू सेंटर कोड संख्या 86005 में दिनांक 8 फरवरी से 13 मार्च तक स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष की परीक्षा प्रारंभ हुई है. 23 तारीख को द्वितीय पाली की परीक्षा में हिंदी के एक छात्र परीक्षा में मोबाइल से कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर निष्कासित कर दिया गया.
जानकारी देते हुए केंद्र अधीक्षक डॉ राजीव कुमार मलिक ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में ली जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को ऐसे किसी भी अनावश्यक सहायता लेने की कोशिश किए जाने पर निष्कासित कर दिया जाएगा.
इग्नू की परीक्षा में मोबाइल से कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर एक छात्र निष्कासित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 24, 2021
Rating:
No comments: