मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के अर्राहा महुआ पंचायत के वार्ड नंबर 4 में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में विश्व कैंसर दिवस पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी श्री नीरज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अजय नारायण यादव, सोसाईटी चेयरमैन डॉ शांति यादव, सचिव रमेन्द्र कुमार रमण ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री नीरज कुमार ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी का आभार प्रगट करते हुए साथ ही "1HOUR एक प्रयास" जिला इकाई की अध्यक्ष शिखा अग्रवाल एवं ग्रामीण नयन कुमार सिंह तथा संचय उज्ज्वल को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाकर एक अच्छी पहल की है.
उन्होंने कहा कि जिले में पहली दफा है कि शहर से दूर गाँव में रक्तदान शिविर लगाया गया. इस शिविर को लेकर ग्रामीणों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया. यह शिविर 3 घंटे के लिए लगाया गया था तथा उतने समय मे 11 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. समयाभाव के चलते कई व्यक्ति रक्तदान करने से वंचित रह गये. इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीर पंकज कुमार सिंह, संचय उज्जवल, संजय कुमार साह, गोपाल कुमार सिंह, शंकर कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, सुमन कुमार सिंह, शंकर कुमार, अभिनव कुमार का इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी के सदस्य आभार प्रकट करते हुए जिला इकाई की अध्यक्ष शिखा अग्रवाल एवं ग्रामीण नयन कुमार सिंह तथा संजय उज्जवल को धन्यवाद के पात्र बताए गए.
इस शिविर में सोसाईटी के कार्यकारिणी समिति सदस्य अर्चना कुमारी, डॉ यशवंत कुमार, सुनील कुमार, सदस्य शिवानी अग्रवाल, यूथ सदस्य धीरज कुमार, गौरव कुमार, "1HOUR एक प्रयास" के सूरज सिंह तोमर तथा माँ एडवरटाइजिंग एजेंसी के प्रोपराइटर धर्मेंद्र सिंह तथा गजेंद्र कुमार, रक्तसंग्रहकर्ता राजकुमार पूरी, जी एन एम रेणु कुमारी, घैलाढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ मोहम्मद अकरम, पारा मेडिकल स्टॉफ मोहम्मद कैशर राजा एवं मेडिकल स्टॉफ अमरेंद्र कुमार का आज के शिविर को सफल बनाने में काफी अहम योगदान रहा. इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी जिला शाखा मधेपुरा द्वारा मानवता की सेवा के लिए इस तरह का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा.
No comments: