भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले की जयन्ती माली मालाकार, कल्याण समिति मधेपुरा के द्वारा मनाया गया, जिसका आयोजन साहुगढ़ के दीवानी टोला में योगेन्द्र मालाकार के दरवाजे पर किया गया.
उक्त अवसर पर सर्वप्रथम पुष्पांजलि अर्पित किया गया तत्पश्चात सोनम एवं मीरा के द्वारा स्वागत गान गाया गया. योगेन्द्र मालाकार एवं बद्री मालाकार द्वारा समाज में शिक्षा का अलख जगाने का आह्वान किया गया.
मौके पर रावेश कुमार माली जिला सचिव, रामदेव मालाकार प्रखंड अध्यक्ष, धनेश्वर मालाकार, सुनील कुमार, अनिल कुमार अनल, सुशील कुमार, विजय मोहन कुमार, काजल किरण, रागिनी कुमारी, पूनम कुमारी सिन्हा, मीरा देवी और कौशल्या देवी आदि उपस्थित थीं.
(नि. सं.)
माली मालाकार, कल्याण समिति ने मनाया माता सावित्री बाई फूले जयन्ती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 03, 2021
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 03, 2021
Rating:

No comments: